उत्तराखण्ड
विधानसभा चुनावों में 11 कांग्रेस नेताओं ने कर दी दावेदारी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लालकुआं क्षेत्र से आ रही है यहां पर कांग्रेस ने अपने पर्यवेक्षक भेज कर न सिर्फ कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की है, बल्कि दावेदारों से उनके आवेदन भी लिए हैं, लालकुआं विधानसभा के पर्यवेक्षक व राजस्थान के विधायक चेतन चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर उनकी नब्ज टटोलते हुए रायशुमारी की है। इस दौरान 11 कांग्रेसी नेताओं ने पर्यवेक्षक के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।
2022 में विधानसभा चुनाव में जीत का दम भरने के लिए राजनीतिक दल अपनी तैयारी करने के साथ ही दावेदार भी विधानसभा में दमखम दिखाने लगे हैं, लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक लोगों की दावेदारी इस बात का संकेत है चुनाव से पहले टिकट का चुनाव कांग्रेस के लिए न सिर्फ टफ होने वाला है। बल्कि घमासान भी मचाने वाला है।
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पर्यवेक्षकों की बैठक में बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से सलाह मशवरा किया गया और एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र सिंह बोरा, संध्या डालाकोटी, राजेंद्र खनवाल, बीना जोशी, रामबाबू मिश्रा, बालम बिष्ट, हरेंद्र क्वीरा, कैलाश चंद्र पंत, बलवंत सिंह दानू, गोपाल सिंह नेगी और उमेश कबड़वाल शामिल है।