Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल से 11 यात्री आदि कैलाश यात्रा को रवाना

रिपोर्टर -भुवन ठठोला

उत्तराखंड के नैनीताल में इस बार आदि कैलाश यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई है। भीमताल के होटल से भगवान शिव के दर्शन के लिए 11 से अधिक यात्री हर-हर महादेव के जयकारों के साथ आदि कैलाश यात्रा के लिए रवाना हुए। भाजपा नेता पुष्कर सिंह मेहरा ने सभी यात्रियों को रवाना किया ।आदि कैलाश यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर बेस कैंप धारचूला के लिए रवाना किया। इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से आदि कैलाश यात्रा पर जा रहे यात्री काफी उत्साहित दिखे। यात्रा पर रवाना होने से पूर्व यात्रियों ने हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयकारे लगाए। यात्रा के दौरान यह सभी यात्री पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा पर 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलाश के साथ ही पार्वती ताल और 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित ओम पर्वत के भी दर्शन करेंगे ।

आदि कैलाश यात्रा में कई जगह हिमस्खलन होने के कारण यात्रा बाधित हुई है लेकिन यात्रियों में अभी भी जोश बना हुआ है जल्द ही मार्ग खुलने की बात जिला प्रशासन द्वारा की गई है ताकि यात्रा सुचारू रूप से चल सके।

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ में तापमान शून्य से भी नीचे, जम गई इंद्रधारा
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News