उत्तराखण्ड
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती मनाई
रानीखेत। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती के अवसर पर सोमवार को कृतज्ञ देशवासियों ने उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया। इस अवसर पर रानीखेत में सुभाष विचार मंच के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन सुभाष चौक में किया गया। वक्ताओं ने भारत की आज़ादी में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।
मोहन नेगी के माध्यम से जारी विज्ञप्ति विज्ञप्ति में वक्ताओं ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में नेताजी का अद्वितीय योगदान रहा है। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा आज भी युवाओं के खून में जोश भर देता है। वक्ताओं ने कहा कि नेता जी ने जो विचार दिए वह आज भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं और आने वाले समय में भी प्रेरित करते रहेंगे। नेताजी के मूल्यों को सदैव स्मरण करने और उस पर अमल करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षयता नारायण सिंह बिष्ट द्वारा की गयी तथा मुख्या वक्त ललित कैलब थे। इस अवसर पर रामेश्वर गोयल, संजय पंत, पूर्ण महरा, सीकेएस बिष्ट, मनीष चौधरी, देवी दत्त बिष्ट, कवि भंडारी, पूरन रावत, ललित पांडे, पूरन बिष्ट, मनोज कुमार, जगदीश अग्रवाल, सुनील कुमार, दयाल भाई आदि उपस्थित थे।