Connect with us

उत्तराखण्ड

तीन से लापता था 13 वर्षीय किशोर, अब गन्ने के खेत में मिला शव

हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में 13 साल के बच्चे की लाश गन्ने के खेत में पड़ी हुई मिली है। मामले में बताया जा रहा है कि बच्चा दो दिन पहले घर से बकरी चराने के लिए गया हुआ था। जिसके बाद वापस नहीं लौटा। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर बच्चे का अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं आज 26 अक्टूबर को बच्चे की लाश गन्ने के खेत में मिली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर निवासी आस मोहम्मद का (13 वर्षीय) बेटा उवेश गुरुवार को बकरी चराने के लिए क्षेत्र के ही एक भट्टे के पास गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने बच्चे के लापता होने के मामले में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने भी बच्चे की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।इसके बाद पुलिस ने बच्चे के लापता होने की घटना को संज्ञान में लेते हुए अपहरण के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसी बीच शनिवार को थाना क्षेत्र के रहमतपुर रोड पर स्थित गन्ने के खेत के मालिक की नजर बच्चे के शव पर पड़ी। शव को देखते ही खेत स्वामी घबरा गया और जानकारी कलियर थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे के परिजनों को भी बुलाया गया। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की।इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, मंगलौर सीओ विवेक कुमार, कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी और धनौरी चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज घटनास्थल पर पहुंचे।वहीं पुलिस के अनुसार बच्चे का शव संदिग्ध स्थिति में मिला है।उसके चेहरे पर जंगली जानवर के हमले के निशान भी मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्य इकट्ठा किए जा सकें और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। बच्चे के पिता आस मोहम्मद और उनके परिवार को इस घटना से गहरा सदमा लगा है। कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी का कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इस मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  भगवानपुर में आम के बाग में मिला दिव्यांग युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

More in उत्तराखण्ड

Trending News