Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत की 134वीं जयंती मनायी

रानीखेत (संवाददाता ) । भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत का 134वां जन्मदिवस समारोह पंत पार्क में मनाया गया। इस अवसर पर नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत के छात्राओं द्वारा मधुर स्वागत गीत गा कर समारोह को आगे बढ़ाया गया। क्षेत्रीय विधायक करन माहरा व एस०डी०एम गौरव पाण्डे ने पंत पार्क में पहुंच कर पंडित गोविन्दं बल्लभ पंत की प्रतिमा में माल्यार्पण किया। जिसके पश्चात विधायक करन माहरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंडित जी आधुनिक उत्तर भारत के निर्माता और प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।

उन्होंने बताया कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का नाम आते ही आदर भाव उमड़ता है। स्वतंत्रता सेनानी कहें या आदर्श नेता के रूप में देखें, पंडित जी का पूरा जीवन मिसाल रहा है। भारतीय राजनीति के आधार स्तंभों में से भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर में उन्हें सादर नमन करता हूं।

विधायक ने उनके जीवन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बहुत कम लोग इस बात के जानते हैं कि पंडित गोविन्द वल्लभ पन्त का जन्म 30 अगस्त 1887 में अनंत चतुर्दशी के दिन हुआ था। 1946 में जब पन्त जी दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो अनंत चतुर्दशी 10 सितम्बर के दिन थी, तभी से गोविन्द बल्लभ पन्त का जन्मदिन 10 सितम्बर को मनाया जाने लगा। इसके बाद पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती पर आयोजित आॅनलाइन निबंध व कविता प्रतियोगिताओं और कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित क्यूट कान्हा और राधा कृष्ण झांकी प्रतियोगिओं के विजेताओं को विधायक द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, जिला अध्यक्ष महेश आर्या, पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, अगस्त लाल साह, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, प्रभारी भिकियासैंण हेमन्त महरा, गोपाल सिंह देव, ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेमन्त रौतेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडेय,
बिमला रावत, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक पंत, व्यापार मंडल उपसचिव विनीत चौरसिया, मोहन नेगी, कुलदीप कुमार, मीडिया प्रभारी सोनु सिद्दीकी, चंदन बिष्ट, पंकज गुरुरानी, दीप उपाध्याय, विजय तिवारी, अमन शेख सहित स्कूल के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News