कुमाऊँ
साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोक्षा ट्रिप्स का 14 दली बाइकर्स दल रवाना
अल्मोड़ा। उत्तराखंड मे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अल्मोड़ा के युवा व्यवसायी द्वारा मोक्षा ट्रिप्स के माध्यम से आज 14 दली बाइकर्स ने आज कसारदेवी से धारचूला के लिये प्रस्थान किया।
इस दल का मुख्य उद्देश्य कुमाऊँ क्षेत्र मे पर्यटन की आपार संभावनाओं को ध्यान रखते हुए इस मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन किया गया है।
मोक्षा ट्रिप्स के फाउंडर अजय शाह ने बताया कि 9 बाइकर्स पुणे महाराष्ट्र के है और 5 युवा अल्मोड़ा और नैनीताल जिले से इस साहसिक पर्यटन के दल में शामिल है उन्होंने यह भी बताया कि लदाख मे इसी व्यवसाय ने कई लोगो को रोजगार से जोड़ा है और बाइक टूर का कार्य एक अच्छा भविष्य उत्तराखंड के लिए है क्योंकि अब सुदूर एवं अनदेखी जगहों से बाइकर्स की भेंट कराता है।
ग्रुप के एल ओ संदीप पांडे ने इसे साहसिक पर्यटन मे एक मील का पत्थर बताया क्योंकि आज तक इस तरह के आयोजन में दिल्ली या नोएडा की कंपनी ही ज़्यादा आयोजन करती थी मगर इस बार अल्मोड़ा के युवा अजय शाह द्वारा तो पहल की गई है वो इस आयोजन को उत्तराखंड की प्रगतिपथ योजना को दर्शाता है।
इस पूरे आयोजन मे ग्रुप द्वारा व्यास, और दारमा घाटी में साहसिक पर्यटन की आपार संभावना को भी तलाशा जाएगा। दल में पराग भोले, अरविंद बेंद्रे, निखिल उदय काने, प्रशांत मुद्दु, सचिन दाते, सचिन यशवंत बोकिल, शैलेश अम्बादास बंगाला, ललित काण्डपाल, चंद्रेश शाह, विनोद चंद भट्ट आदि शामिल है। यह यात्रा आदि कैलाश, ओमपर्वत और दारमा घाटी तक जाएगी।