कुमाऊँ
छावनी की पहली बैठक में 14 महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा
रानीखेत । छावनी परिषद बोर्ड रानीखेत के अध्यक्ष ब्रिगेडियर आई एस साम्याल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मनोनीत सदस्य मोहन नेगी को बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर आई एस साम्याल द्वारा शपथ दिलाई गयी। जिसके बाद बोर्ड बैठक में 14 मामलों पर विचार विमर्श के उपरांत निस्तारित किया गया।
बैठक में अनसर्विसेबल सामान के निस्तारण पर सहमति बनी। केमू स्टेशन में स्थित दुकानों के अलॉटमेंट तथा चिकन मटन की दुकानों पर भी सहमति प्रदान की गयी। देवीढूूँगा पेयजल योजना के मरम्मत करने के लिए टेंडर पर सहमति प्रदान की गयी। बैठक में एन सी सी मैदान के रखरखाव, विस्तारीकरण व सुविधाओं के विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुयी।
व्यापारियों के द्वारा टैक्स ऑनलाइन जमा करने के मामले में सदस्य मोहन नेगी ने कहा कि ऑनलाइन टैक्स जमा करने से पहले व्यापरियों को जागरूक करना व सुविधाएं उपलब्ध करवाना आवश्यक है। जिसके बाद ही व्यवस्था लागू की जाये। बैठक में आवारा पशु, बंदरो एवं आवारा कुत्तो कि समस्या पर भी चर्चा हुयी जिसके समाधान के लिए बंदरबाड़े व गोसदन बनाने के मामले पर चर्चा हुयी। बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर आई एस साम्याल, सदस्य सचिव नागेश पांडेय व नामित सदस्य मोहन नेगी उपस्थित रहे।