उत्तराखण्ड
टेस्ट में कम नंम्बर आने पर 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी पर लटक कर दे दी जान
नैनीताल। प्रतिस्पर्धा के दौर में स्कूली बच्चे दबाव में आने लगे हैं और छोटी-छोटी बातों पर आत्मदाह जैसे कदम भी उठा ले रहे हैं वही सोमवार दोपहर को नगर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय किशोरी जोकि नगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती थी,बीते दिनों स्कूल में हुए टेस्ट में कम नंबर आने से आघात होकर किशोरी ने फांसी पर लटक कर जीवन लीला समाप्त कर दी।
किशोरी ने अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था फिर दरवाजा तोड़कर जब परिजन अंदर घुसे तो उनकी पुत्री फांसी पर लटकी हुई थी। आनन-फानन में परिजन किशोरी को अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत किशोरी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
सूचना पर पहुँची मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मालूम पड़ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा।