Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी -एमबीपीजी कॉलेज में 147 नामांकन पत्र बिके

मीनाक्षी

हल्द्वानी। उत्तराखंड में छात्र राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है। प्रदेशभर के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव का माहौल गर्म है और भाजपा व कांग्रेस अपनी-अपनी छात्र इकाइयों एबीवीपी व एनएसयूआई को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं।इसी कड़ी में कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीबीजी कॉलेज हल्द्वानी में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। कॉलेज में बीते दिवस नामांकन पत्र बेचे गए, जिनमें विभिन्न पदों के लिए कुल 147 नामांकन पत्र खरीदे गए।इनमें अध्यक्ष पद के लिए 3, उपाध्यक्ष के लिए 4, महिला उपाध्यक्ष के लिए 4, सचिव पद पर 1, उपसचिव के लिए 3, कोषाध्यक्ष हेतु 6, संस्कृति सचिव के लिए 4, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए 2, कला संकाय से 72, वाणिज्य संकाय से 23 और विज्ञान संकाय से 24 नामांकन पत्र खरीदे गए।चुनावी माहौल को देखते हुए कॉलेज कैंपस में छात्र-छात्राओं के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  टाइगर की मदद से पकड़ा गया राजीव, बच्ची से दरिंदगी के बाद ब्लेड से की थी हत्या

More in Uncategorized

Trending News