Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

15वी राष्ट्रीय राफ्टिंग चैम्पियनशिप पदक विजेताओं को डीएम ने किया सम्मानित

चंपावत। इंडियन राफ्टिंग फैडरेशन द्वारा 05 मार्च 2022 से 12 मार्च 2022 तक अरुणाचल प्रदेश की सीयोंग नदी में आयोजित 15वी राष्ट्रीय राफ्टिंग चैम्पिनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए रियल एडवेंचर चम्पावत की पुरुष एवं महिला टीम के द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिसमें महिला टीम द्वारा बीएसएफ,सेना,आईटीबीपी,कर्नाटक राज्य,अरुणाचल प्रदेश राज्य आदि की महिला टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए चैम्पियनशिप की चार कैटेगरी में स्थान प्राप्त किया,जिसमें राफ्टिंग मैराथन,सलालम,आर एक्स मिक्स रेस में द्वतीय स्थान तथा डाउन रीवर रेस में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

टीम में सम्मिलित बालिकाओं में जनपद के दुरस्त क्षेत्रों की पूजा बिष्ट,नेहा पुजारी, बबीता कठायत,मेघा बोहरा एवं बबीता गोस्वामी द्वारा प्रतिभाग किया गया। चैम्पिनशिप में जाने से पूर्व संस्था रियल एडवेंचर द्वारा टीमों को पंचेश्वर तथा राफ्टिंग के लिए विश्व प्रशिद्ध शिव पुरी में 15 दिन का कठिन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। टीम की वापसी पर जिलाधिकारी विनीत तोमर ने प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष आशीष जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि टीम ने प्रतियोगिता में विभिन्न मेडल प्राप्त कर अगस्त 2022 में वर्ल्ड राफ्टिंग फैडरेशन द्वारा ग्लास्गो में आयोजित की जाने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया हैं।

रियल संस्था के संस्थापक आशीष जोशी ने अवगत कराया कि इससे पूर्व भी संस्था द्वारा प्रतिभाग कराई गई बालिकाओं की टीम कुमाऊं मंडल के जनपद पिथौरागढ़ में काली और गोरी नदी के संगम स्थल जौलजीबी में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, पर्वतारोहण एवं स्की संस्थान औली के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम स्थान पर रही हैं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : पर्यटकों को परोसी जा रही थी एक्सपायर तिथि की सामग्री, खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया चालान

जिलाधिकारी तोमर ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए तथा प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जनपद एवं उत्तराखंड का नाम रोशन करने को प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी आर.एस.रावत द्वारा भी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी है। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय,राकेश जोशी, धन सिंह बिष्ट,विनीत राय,सुनील जोशी,कपिल, ललित थ्वाल,दीपक राय उपस्थित रहे।

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News