कुमाऊँ
164 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही
देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में आज जनपद चम्पावत के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत 05 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 110G सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई। 46 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई। 43 व्यक्तियो को उपजिलाधिकारी के द्वारा पाबन्द किया गया तथा 70 व्यक्तियों के विरूद्ध नोटिस जारी किए गए है।
संवादाता:- गौरव शर्मा टनकपुर