Connect with us

कुमाऊँ

गंगापुर रोड में खुली नैनीताल बैंक की 167 वीं शाखा

रुद्रपुर। गुरुवार को नैनीताल बैंक की 167वीं शाखा का उदघाटन किया गया। गंगापुर रोड रूद्रपुर स्थित नव सुसज्जित परिसर में उद्घाटन अवसर पर बैंक के अनेक ग्राहक, कर्मचारी तथा प्रधान कार्यालय से आये अधिकारियों ने भी भाग लिया। बैंक की इस नई शाखा शुभारंभ में सर्वप्रथम हवन का आयोजन किया गया, तत्पश्चात बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन ने फीता काटा और दीप प्रज्वलित किया।

इस अवसर पर उपस्थित ग्राहकों,कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अन्य सभी हित धारकों को संबोधित करते हुए निखिल मोहन ने भरोसा दिलाया कि अन्य सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों की तरह नैनीताल बैंक भी अपने ग्राहकों को सभी उत्पाद एवं सेवाएं प्रदान कर रहा है। नैनीताल बैंक अपनी 100 वर्ष की यात्रा पूरी करने के पश्चात अगले 100 वर्षों की योजना पर भी कार्य कर रहा है। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि बैंक निरंतर अपने व्यवसाय में वृद्धि करता रहेगा। वित्त वर्ष 2022- 23 की समाप्ति पर बैंक अपने निर्धारित व्यवसायिक लक्ष्य रुपए 12000 करोड़ को निश्चित रूप से अर्जित कर लेगा।

उन्होंने बताया एनपीए को कम करने एवं अधिकतम लाभ अर्जित करने के लक्ष्य पर भी काम किया जा रहा है। जिसके परिणाम वित्त वर्ष की समाप्ति पर अवश्य ही देखने को मिलेंगे। बैंक राइट यीशु के माध्यम से जारी वित्त वर्ष में रुपया 100 करोड़ की अतिरिक्त पूंजी एकत्रित कर रहा है। इसके पश्चात बैंक के अनेक वित्तीय मानक सुदृढ़ हो जाएंगे। जारी वित्तीय वर्ष में बैंक लोनी, जिला गाजियाबाद में एक और शाखा खोलकर कुल शाखाओं की संख्या 168 कर लेगा।

यह भी पढ़ें -  2025 में लगने वाला पूर्णागिरि धाम मेला को लेकर जिलाधिकारी नें विभागीय अधिकारीयों को 28 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के दिए निर्देश

आगामी वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए भी बैंक के पास अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है जिसे सबके सहयोग एवं योगदान के द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा। कार्यक्रम में धर्मचंद खेड़ा, श्याम लाल सुखीजा, अशोक अदलखा, कृपाल सिंह, विपिन गुलाटी, ओम प्रकाश शर्मा, अमित मेंदीरत्ता, सत्यवान गर्ग, सौरव अग्रवाल, गुरदीप सिंह, अंकित अग्रवाल,संचित अग्रवाल, जगदीप सिंह,अजमेर सिंह, प्रेम लाल अरोड़ा, जगतार सिंह गिल,शैलेंद्र ग्रोवर,विजय गावा इत्यादि सैकड़ों ग्राहक उपस्थित रहे। जिन्होंने बैंक की सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण कुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र रुवाली,वाइस प्रेसिडेंट रमन गुप्ता, दीपक बिष्ट,संजय गुप्ता, अंशुल गर्ग एवं शाखा प्रबंधक प्रियांशु कौशिक आदि ने अपने विचार रखे, कार्यक्रम का संचालन सुश्री दीपा बिष्ट ने किया।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News