कुमाऊँ
हरेला क्लब की ओर से 16वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन
टनकपुर। उप जिला चिकित्सालय में हरेला क्लब टनकपुर की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन डॉ टी डी रखोलिया नेत्र सर्जन पूर्व CMO रुद्रपुर की तरफ से रिबन काट कर शुभारंभ किया गया। आपको बता दें शिविर के माध्यम से आँखों की जाँच व ऑपरेशन निशुल्क किये जाएँगे। जिसमें मोतिया बिन्द से लेकर आँखों के लेंस हेतु उपचार शामिल है। वही मौजूद हरेला क्लब के उपाध्यक्ष अजय गुर्रानी ने बताया हरेला क्लब टनकपुर का यह 16 वॉ शिविर है। इस शिविर को 12 नवम्बर से लेकर 13 नवम्बर तक लगाया जायेगा। जिसमें आँखों की समस्यायों से सम्बंधित जाँच और ऑपरेशन निशुल्क किये जाएँगे।
निशुल्क शिविर कार्यक्रम में देवीतत्त भट्ट अध्यक्ष हरेला क्लब, धीरेन्द्र खर्कवाल कोषाध्यक्ष हरेला क्लब, भुवन जोशी सचिव हरेला क्लब, सुमन वर्मा, शांति भट्ट, गीता तिवारी. वही डॉक्टर टीम में डॉ राजवीर सिंह नेत्र विशेषज्ञ उप जिला चिकित्सालय टनकपुर, डॉ डी एस नेगी नेत्र सर्जन खटीमा, डॉ गणेश पंत भवाली, डॉ आर पी पुनेठा, डॉ पाल, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद पाल