Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

17.55 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

सितारगंज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर द्वारा नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा, पुलिस अधीक्षक अपराध मिथलेश सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज बीर सिंह के पर्यवेक्षण में रविवार को चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम कल्याणपुर में पुरानी पुलिस चौकी के पास बिना नंबर की सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल में संदिग्ध अवस्था में बैठे व्यक्ति से पूछताछ करनी चाही तो वह पुलिसकर्मियों को देखकर अपनी मोटरसाइकिल वही छोड़ कर रोड पर कश्मीरी फार्म की ओर भागने लगा जिसका पीछा कर करीब 30-40 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया इसकी जामा तलाशी में तारा छाप तंबाकू की पन्नी के अंदर 17.55 ग्राम अवैध स्मैक (Di-acetyl Morphine) बरामद हुई, अवैध स्मैक बरामदगी व मो0सा0 से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आधार पर उस व्यक्ति को धारा 8/22/60 NDPS Act के तहत गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध कोतवाली सितारगंज में FIR नंबर 283/2021 धारा 8/22/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त ने पूछताछ में उक्त बरामदा स्मैक बहेड़ी क्षेत्र से लाकर सितारगंज क्षेत्र में नशे के आदी युवाओें को महंगे दामों पर बेचना बताया तथा अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रकाश सिंह दानू,उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट,कॉन्स्टेबल 1013 दिनेश यादव,कॉन्स्टेबल 466 केसर सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News