कुमाऊँ
अमृत महोत्सव के तहत 17 जवानों का दल भवाली पहुँचा
भवाली। आजादी के 75 वे वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत जहाँ विभिन्न जगहो पर कार्यक्रम हो रहे है, वही सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालदम व सी टी सी गड़वाल के 17 जवानो का दल नई दिल्ली के लिये ग्वालदम से गुरुवार को रवाना हुवा था । वो दल आज सायं 5:35 बजे भवाली चौराहे से गुजरा । जिसका नेतृत्व ग्रुप लीडर सुबोध चन्दोला रहे है।उक्त रैली का उद्धेश्य युवाओ में देश प्रेम की भावना को विकसित करना है ।यह रैली कौसानी , अल्मोडा, भवाली,काठगोदाम, हल्दवानी, ऊधमसिंह नगर व यूपी के विभिन्न क्षेत्रो में होते हुवे 2 अक्टूबर को दिल्ली पहुँचेगी। सभी जवान जोश से लवरेज थे। भवाली पहुँचने पर दल का भव्य स्वागत। किया गया। स्वागत करने। वालो में पालिका अध्यक्ष संजय बर्मा, मनोज तिवाड़ी, ग्यान सिंह बिष्ट,पवन भाकुनी, नीरज भाकुनी,महेन्द्र बिष्ट, अमित अधिकारी आदि शामिल थे।
















