कुमाऊँ
यहां नदी में डूबने से 17 वर्षीय किशोर की मौत
चंपावत। ग्राम नीड़ में एक 17 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई। राजस्व विभाग, पुलिस व एसडीआरफ की टीम ने बमुश्किल उसे खोजा। देर रात उसे उसके घर लाया गया। जहां से एंबुलेंस 108 के माध्यम से उसे मंच के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा। तहसीलदार ज्योति धपवाल व ग्राम प्रधान रमेश राम ने बताया कि 17 वर्षीय दीपक राम पुत्र हयात राम अपने परिवार की दो महिलाओं के साथ शुक्रवार को पास के ही गांव में एक निमंत्रण में जा रहा था
लोहावती नदी पार करते समय उसका पावं फिसल गया और नदी में जा गिरा। तैरना न आने के चलते दीपक नदी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, राजस्व व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। देर रात दीपक को खोज कर नदी से निकाला गया। जहां से उसे एंबुलेंस 108 के माध्यम से मंच स्थित स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान रमेश राम ने बताया कि मृतक नीड़ के ग्राम प्रधान का चचेरा भाई था। उसने इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। पुलिस द्वारा दीपक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।