उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: जैकेट को लेकर बहनों में बहस, 17 वर्षीय किशोरी ने किया सुसाइड
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने जैकेट पहनने को लेकर हुए विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। घर में छोटी बहन के साथ उसकी बहस हो गई थी। मां ने मामला शांत करने के लिए उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे वह गुस्से में आकर अपने कमरे में चली गई।
कुछ देर बाद पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा, जहां किशोरी फांसी के फंदे से झूल रही थी। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे बहनों के बीच जैकेट को लेकर हुआ विवाद और मां की डांट मुख्य कारण हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है।


