Connect with us

राष्ट्रीय

ज्योतिषी परामर्श लेने को उमड़ी पत्रकारों की भीड़,234 पत्रकारों व परिजन ने ली सलाह

-निःशुल्क ज्योतिष परामर्श कार्यक्रम सम्पन्न
-पत्रकारों व उनके परिजन लिए निःशुल्क ज्योतिष परामर्श का आयोजन
-निर्धारित समय से 4 घण्टे ज्यादा चला कार्यक्रम
-राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त व अलग-अलग विधाओं में पारंगत 10 ज्योतिष विशेषज्ञों ने दिया परामर्श
-खाकी अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य श्रीश्री 1008 मनोहर दास ने किया कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ
-ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ज्योतिष विशेषज्ञों को दिया गया मारवाड़ गौरव सम्मान

जोधपुर,ज्योतिषी सलाह लेने को उमड़ी पत्रकारों की भीड़। 234 पत्रकारों व उनके परिजन ने ली सलाह। शहर में पत्रकारों और उनके परिवारों को निशुल्क ज्योतिष परामर्श का लाभ के लिए पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा सीता ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र के सहयोग से होटल क्वालिटी इन चंद्रा में आयोजन किया गया,जिसमें 10 से अधिक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के ज्योतिष विशेषज्ञ ने सैकड़ों लोगों की जन्म कुंडली, हस्तरेखा देखकर फलादेश बताया।

इस निःशुल्क ज्योतिष परामर्श कार्यक्रम में राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर के विख्यात ज्योतिष विशेषज्ञ विभिन्न विधाओं से भूत, वर्तमान और भविष्य की जानकारी से अवगत भी करावा कर आवश्यक परामर्श भी दिया। मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद ने बताया कि पत्रकारों के हितों व उनकी भावनाओं को ध्यान में रखकर मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ की अध्यक्षता में खाकी अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 आचार्य मनोहर दास के सानिध्य में आयोजित हुए निःशुल्क ज्योतिष परामर्श कार्यक्रम में राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप कुमार प्रजापति विशिष्ट अतिथि थे। मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला जबकि आयोजन सहयोगी सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के निदेशक पंडित एसके जोशी ने इस तरह के आयोजन की प्राथमिकता पर जोर देते हुए कहा कि आमजन में ज्योतिष के प्रति जो विश्वास है वह तभी और मजबूत हो सकता है जब इस तरह के शिविर का आयोजन करके ज्योतिष विद्या को आगे से आगे बढ़ाया जाए।

यह भी पढ़ें -  यहां कार अनियंत्रित होकर पलट गई तीन दोस्तों की हुई मौत

इस अवसर पर कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मनोहर दास ने कहा कि जीवन में आत्म संतुष्टि पाने के लिए आत्ममंथन, आत्मचिंतन और आत्मदर्शन अति आवश्यक है क्योंकि‌ ‌बाह्य सुंदरता क्षणिक है मगर आंतरिक सुंदरता ही आप की अमिट छाप लोगों पर छोड़ती है इसलिए अपने कर्म तथा व्यवहारों में शुद्धता और ईमानदारी रखें तभी जीवन सफल हो सकेगा। उन्होंने भारतीय ज्योतिष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लगातार अभ्यास और विश्वास के कारण भारतीय ज्योतिष कसौटी पर खरा उतरता आया है और विभिन्न विधाओं के माध्यम से जिस रूप में ज्योतिष के प्रति विश्वास कायम है उसके लिए ज्योतिष विशेषज्ञों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्म पर फोकस करना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य डॉ पीके प्रजापति ने कहा कि भारत विश्व गुरु था,विश्व गुरु है और हमेशा विश्व गुरु रहेगा क्योंकि यहां की सनातन संस्कृति से लेकर भारतीय परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए हर कोई तत्पर रहता है,भारतीय ज्योतिष भी उसका एक अहम अंग है। उन्होंने कहा कि प्राचीन विज्ञान की अनेक विधाओं में ज्योतिष के साथ-साथ आयुर्वेद विश्व की प्राचीनतम स्वास्थ्य विज्ञान के रूप में एक अनुपम भेंट है। ज्योतिष और आयुर्वेद का प्राचीन काल से संबंध है और आयुर्वेद की प्राचीन संहिताओं में असाध्य रोगियों में अरिष्ट के लक्षण ज्योतिष से सबंधित हैं।

पहले सत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें विधिवत रूप निःशुल्क ज्योतिष परामर्श कार्यक्रम के आगाज के साथ विशिष्ट सेवाओं के लिए ज्योतिष विशेषज्ञों को मारवाड़ गौरव सम्मान से नवाजा गया। उसके बाद पूर्व में नियमानुसार पंजीकरण कराने वालों को उनकी पसंद के ज्योतिष विशेषज्ञों से ज्योतिष संबंधी परामर्श लेने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके तहत पत्रकार और उनके परिवारों के सैकड़ों सदस्यों ने इस सुविधा का लाभ उठाया और अपनी जन्मपत्री दिखाने के साथ-साथ हस्त रेखा विशेषज्ञों को हाथ भी दिखाया और टैरो पद्धति के साथ-साथ हीलिंग रैकिंग का भी परामर्श लिया।
आयोजन समिति के सदस्यों सुनील दत्त,मनोज गिरी,मनीष दाधीच,माधव सिंह,जितेंद्र दवे,आरएस थापा,सुरेश खटनवालिया और मोहित हेड़ा की देखरेख में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित एसके जोशी,मेडिकल ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ मोनिका आर करल,वैदिक कुंडली विशेषज्ञ ज्योतिर्विद शंकर सिंह राजपुरोहित,वैदिक कुंडली विशेषज्ञ पं.घनश्याम द्विवेदी,स्पिरिचुअल गाइड चैताली हिमांशु झवेरी,मुंबई (महाराष्ट्र), टैरो कार्ड रीडर ईशानी पटेल(गुजरात)
हस्तरेखा विशेषज्ञ पूजा शर्मा,रेकी विशेषज्ञ नवीन ओम रामावत,वास्तु विशेषज्ञ डॉ अर्चना प्रजापति, वैदिक पंचांग कर्ता पंडित राजेंद्र कृष्ण बिस्सा को मारवाड़ गौरव सम्मान दिया गया। इस अवसर पर समाजसेवी पवन बूब को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेवी प्रभांशु जोशी,सुरेश शर्मा भूमित्र जोशी और आकाश दाधीच ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर समाजसेवी विमला गट्टानी,ललित सुराणा,प्रवीण मेढ़,पीपी व्यास,प्रीति आर्य,हिना मालवीय,जेएम बूब और चंद्र बूब मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन पुलकित सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें -  यहां सड़क दुर्घटना में दो युवकों की हुई मौत

निःशुल्क ज्योतिष परामर्श कार्यक्रम में देश के जाने माने ज्योतिष विशेषज्ञ, जन्म कुंडली,प्रश्न कुंडली,अंकगणित, टैरो कार्ड,हस्त रेखा व रैकी विशेषज्ञों ने इस परामर्श के दौरान पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने के साथ-साथ समाधान भी बताया।

More in राष्ट्रीय

Trending News