कुमाऊँ
पुलिस को मिली कामयाबी, भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी में अवैध नशे के इंजैक्शन व नशीली दवाओं के बिक्री एवं खरीद फरोख्त की रोकथाम के हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में आज थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा रात में गौला पार्किंग में जलाल शाह मजार के पास से बनभूलपुरा निवासी दो व्यक्तियों के कब्जे से क्रमश: कुल 36 इंजेक्शन जिसमे 19 इंजेक्शन कम्पनी AVIL PHENIRAMINE, एवं 17 इंजेक्शन BUPRENORPHINE तथा दूसरे व्यक्ति के कब्जे से कुल 33 इंजेक्शन जिसमें 17 इंजेक्शन कम्पनी AVIL PHENIRAMINE , एवं 16 इंजेक्शन BUPRENORPHINE कुल 69 अवैध नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया।उपरोक्त दोनों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में क्रमशः Fir no- 327/21 एवं 328/21, धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह पिछले 3-4 सालों से आटो चलाने का कार्य करते हैं।पहले स्मैक पीने के आदी थे और आजकल इंजैक्शन का नशा करते है। यह इंजैक्शन एक दिन पहले रुद्रपुर से खरीदकर लाये हैं। जिसे बनभूलपुरा क्षेत्र में भी बेचने का कार्य करते हैं। पुलिस टीम में उ0नि0 प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष बनभूलपुरा,उ0नि0 श्री दीवान सिंह बिष्ट,का0 अमनदीप सिंह,का0 प्रमोद भट्ट
थाना बनभूलपुरा शामिल थे।