Connect with us

उत्तर प्रदेश

सुंदर भाटी गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश घायल, एक गिरफ्तार

कुख्यात सुंदर भाटी गैंग और पुलिस के बीच तगड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में भाटी गैंग के 2 बदमाश घायल हुए हैं और एक को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम गौतम बुद्ध नगर और थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने मोर्चा संभालकर ये सफलता पाई है।

क्या है पूरा मामला

बीती रात थाना दनकौर से सूचना मिली थी, जिसके बाद चैकिंग के दौरान स्वाट टीम गौतम बुद्ध नगर और थाना इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्यों से गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी चौराहे पर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में भाटी गैंग के 3 सदस्य बृजेश कुमार उर्फ बिल्लू फौजी, सतेन्द्र उर्फ सत्ते और प्रिंस खारी घायल हो गए। इस मुठभेड़ के दौरान प्रिंस खारी पकड़ा भी गया। ये बदमाश पहले थाना दनकौर पुलिस पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस ने इस मामले में एक पिस्टल 32 बोर, 2 जिंदा और 3 खोखा कारतूस 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा और 2 खोखा कारतूस 315 बोर, एक इनोवा कार बरामद की है। इस बात की जानकारी पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर की मीडिया सेल ने दी।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल पंचायत चुनाव अपडेट- काउंटिंग के दौरान कैमरा ऑफ करके एक वोट को ओवर राइटिंग कर बदले जाने का आरोप

More in उत्तर प्रदेश

Trending News