कुमाऊँ
दो दिन से लापता बीटेक के छात्र का खाई में मिला शव, हत्या की आशंका
रानीखेत। बीते दो दिन से लापता चल रहे बीटेक के छात्र का आज झूला देवी मंदिर से लगे जंगल में शव मिला है। जबकि मंदिर के पास ही मृतक छात्र की स्कूटी लावारिस हालत में पाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज जनौली में कार्यरत अध्यापक महेंद्र सिंह नयाल का बाइस बर्षीय पुत्र रोहित नयाल बीटेक का छात्र था, वह भीमताल से बीटेक कर रहा था, इन दिनों घर आया हुआ था। दो दिन पहले वह बिना कुछ बताये घर से स्कूटी लेकर निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका अता पता नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने रोहित की गुमशुदगी दर्ज कराई, काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को गत दिवस उसकी स्कूटी लावारिस हालत में झूला देवी मंदिर के पास सटे जंगल में मिली।
रात से ही सर्च अभियान में लगी पुलिस ने काफी खोजबीन की इसके बाद मंगलवार सुबह लगभग 6:00 बजे झुला देवी के पास जमाल गांव,सुसाइड पॉइंट के निकट पहाड़ के नीचे उसका शव दिखाई दिया। शव लगभग 150 फीट गहरी खाई में पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर मृतक छात्र के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक रोहित की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पा रहा है आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई हो, पुलिस मामले की जांच कर रही है हालांकि प्रथम दृष्टया यह भी प्रतीत हो रहा है कि छात्र ने सुसाइड प्वाइंट से छलांग लगाकर आत्महत्या की हो, बताया जा रहा है कि छात्र का परिवार इन दिनों जोहरी बाजार में रह रहा था, जबकि मृतक मूल रूप से दाड़िमखोला तहसील सोमेश्वर का रहने वाला है।