कुमाऊँ
बैठक में 20 लोगों ने ली यूकेडी की सदस्यता
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड क्रॉन्ति दल की एक बैठक कुसुमखेड़ा क्षेत्र में आयोजित की गई जिसमें उत्तराखण्ड क्रॉन्ति दल समर्थक मंच के अध्य्क्ष कमल पंत की अध्य्क्षता और संचालन नारायण दत्त जोशी ने की, मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड क्रॉन्ति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय महामंत्री युवा उक्रांद मनोज सिंह नेगीं और केंद्रीय सचिव उत्तम सिंह बिष्ट उपस्थित थे।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रॉन्ति दल के रुझान बढ़ते हुए 20 लोगो ने दल की सदस्यता ली, इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तराखण्ड में आई आपदा ने पिछले 21 सालों के विकास की पोल खोलकर रख दी।जहाँ अंग्रेजों के बनाये पूल अभी भी जनता को सेवाएं दे रहे हैं वही वर्तमान और पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा बनाई गई पूल और सड़कों ने कुछ ही समय मे दम तोड़ दिया । इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुए दीप पाठक को युवा प्रकोष्ठ अध्य्क्ष महानगर हल्द्वानी, मोहन लाल को रानीबाग वार्ड 5 का वार्ड अध्य्क्ष युवा प्रकोष्ठ और गीता को दमुवाढुंगा जवाहर ज्योति वार्ड अद्यक्षा बनाया गया।
बैठक में लोगो ने क्षेत्रीय पार्टी पर आस्था दिखाते हुए दल की सदस्यता ली नारायण दत्त जोशी, कमल पंत, मोहन लाल, पप्पू सिंह, भूपराम, राजू सिंह, चन्द्र कुमार, भीम सिंह, ममता,, गीता, सुनीता देवी,अशोक, दीप चन्द्र, सोहन सिंह, आशिष थापा आदि, इस अवसर पर सभी लोगो ने उक्रांद की सदस्यता लेने औऱ युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी बनने पर नए लोगो का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।