Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नेपाली नागरिकों के कब्जे से 21.02 ग्राम स्मैक बरामद, गिरफ्तार

टनकपुर। देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा छेत्राधिकारी अविनाश वर्मा टनकपुर/ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत कल बुधवार की शाम को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर बैराज क्षेत्र से पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही में 02 अभियुक्तों के कब्जे से 21.02 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना टनकपुर में मु.FIR NO-14-15/22 अंतर्गत धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्तगण:-
01-इन्दर ओखेड़ा पुत्र झोसे ओखेडा,उम्र-44 वर्ष,निवासी भीमदत्त नगर,वार्ड नं-09,ब्रह्मदेव,जिला कंचनपुर,नेपाल के कब्जे से 11.51 ग्राम स्मैक बरामद।
02-सुरेश ओड़ पुत्र स्व. प्रेम राम ओड़,उम्र-27 वर्ष,निवासी भीमदत्त नगर,वार्ड नं-09, ब्रह्मदेव,जिला कंचनपूर नेपाल के कब्जे से 9.51 ग्राम स्मैक बरामद।

पुलिस टीम में:-
01- उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह बिष्ट थाना टनकपुर
02-कानि.अमित चौधरी
07-कानि.शैलेन्द्र सिंह शामिल थे।

संवादाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  डीएफओ कांडपाल की विदाई समारोह में हर कोई दिखा भावुक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News