कुमाऊँ
22 छात्र-छात्राएं अचानक बुखार से पीड़ित,फिर क्या हुआ जानिए
बागेश्वर। राजीव गांधी नवोदय विदयालय में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 22 छात्र-छात्राएं अचानक बुखार से पीड़ित हो गए। पीड़ित बच्चों को अध्यापक आनन—फानन में जिला अस्पताल लाए। जहां उनका कोविड टैस्ट कराया जा रहा है।
सोमवार की सुबह विदयालय में बच्चों ने बुखार की शिकायत वहां उपस्थित अध्यापकों से की। एक साथ 22 बच्चों को बुखार होने से विद्यालय प्रशासन सकते में आ गया। प्रधानाचार्या के आदेश पर कुछ अध्यापक व कर्मचारी बच्चों को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने उनका उपचार किया तथा एहतियात के तौर पर बच्चों का कोविड परीक्षण भी कराया जा रहा है। इधर, डा. गुंजन ने कहा कि बच्चों से जब जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि रविवार की रात उन्होंने चावल खाया। जिसके बाद रात से उनको बुखार आया है। बच्चों का इलाज किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर कोविड जांच भी कराई जा रही है।