Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड का 23 वा स्थापना दिवस धूमधाम से बनाया गया इसके साथ ही फ्रूट फेस्टिवल का जिसने विदेशी पर्यटकों पहाड़ी व्यंजन बहुत पसंद आया

रिपोर्टर भुवन सिंह ठठोला

उत्तराखंड के 23वें स्थापना दिवस के मौके पर नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने एक्जीबिशन और फ़ूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया।
नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां लगी एग्जीबिशन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आंचल डेरी, उद्योग विभाग, रेशम विभाग, कृषि विभाग, उरेडा, उद्यान विभाग, स्वास्थ एवं चिकित्सा विभाग, निर्वाचन विभाग, समाज कल्याण विभाग, आयुष विभाग द्वारा प्रदर्शन किया गया।
इसके लावा स्कूली बैंड और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
जिसमें स्कूली बच्चो ने कुमाऊनी पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।छोटे-छोटे बच्चों ने कुमाऊनी गाने में नृत्य प्रस्तुत किया।
इस दौरान सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में होटल एसोसिएशन की तरफ से एक फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनभर फ़ूड स्टाल लगाकर उत्तराखंड के साथ उत्तर भारत, दक्षिण भारत और कॉन्टिनेंटल भोजन आगन्तुकों को चखाया।
जिसमें विदेशी मेहमानों को कुमाऊनी भोजन बेहद पसंद आया और उन्होंने खाने की खूब प्रशंसा की इसके अलावा लोगों ने नैनीताल प्रशासन की इस पहल के बाद एकमुख से तारीफ की।
इस मौके पर नैनीताल विधायक सरिता आर्या, कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह, राज्य आंदोलनकारी पपन जोशी, मनोज जोशी, डी एन भट्ट, पूरन मेहरा, सुरेश कुमार, पान सिंह,समेत नैनीताल के स्कूल के छात्र छात्रा मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  जंतु विज्ञान के प्रोफेसर नें राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

More in उत्तराखण्ड

Trending News