कुमाऊँ
230 पुस्तकें सिटीजन लाइब्रेरी को की भेंट
टनकपुर। दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर के संस्थापक आचार्य रामदेव आर्य की स्मृति में विद्यालय के प्रबंधक डॉ. मनुश्रवा आर्य ने सत्यार्थ प्रकाश, गोकरुणानिधि, व्यवहार भानु, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल, सामाजिक विज्ञान आदि 230 पुस्तकें सिटीजन लाइब्रेरी हेतु उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया के समक्ष भेंट की ।इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी ‘ पिंकी ‘ भी उपस्थित रहे ।