कुमाऊँ
धौलादेवी के पास बस पलटी 25 यात्री घायल
दन्या(अल्मोड़ा)। विकास खंड धौलादेवी,झांकर सैम मंदिर के पास विक्रांत बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए । बता दें की बस बीच सड़क पर पलट गई। सभी सवारी चोटिल हो गए। बस में सवार घायलों को स्थानीय लोगों व दन्या थाना पुलिस की मदद से सीएचसी धौलादेवी लाया गया। जिसमें भावना घनखोली 16 वर्ष पुत्री गोपाल घनखोली गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसको हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया।
थाना दन्या प्रभारी ने बताया विक्रांत बस संख्या यूके 04 पीए 0071 झांकर सैम मंदिर से दर्शन करने के बाद आरतोला की ओर आते वक्त लगभग 150 मीटर दूर में गाड़ी का स्टेरिंग फेल हो जाने से गाड़ी बीच सड़क पर पलट गई। जिसमें चालक लक्षमण सिंह 30 वर्ष पुत्र निवासी दुर्गापुर थाना लमगड़ा सहित 25 लोग सवार थे। बस में सभी लोग लमगड़ा व चाय खान के बताए गए हैं।