Connect with us

उत्तराखण्ड

बाजपुर में 27 से शुरू होगा हजरत फरजंद अली शाह का 43वां उर्स, चार दिवसीय मेले का होगा आयोजन

हजरत फरजंद अली शाह उर्फ पीपल वाले रहमतुल्लाह अलैह का 43वां चार दिवसीय उर्स शरीफ 27 फरवरी से शुरू होगा। हरियाणा फार्म बद्रीपुर में स्थित हजरत फरजंद अली शाह पीपल वाले रहमतुल्ला अलैह के उर्स की जानकारी देते हुए हाजी रईस अहमद मियां ने बताया कि उर्स की शुरुआत 27 फरवरी मंगलवार सुबह नमाज फज्र गुसल शरीफ कुरान ख्वानी से होगी।

इसके बाद महफिल-ए मिलाद, शरीफ जलसा होगा। देर शाम बाद नमाज ईशा हल्का जिक्र साढे़ आठ बजे रात्रि में होगा। उर्स के दूसरे दिन 28 फरवरी को महफिल-ए कब्बाली का प्रोग्राम होगा जिसमें रामपुर से जावेद परवान बारशी कब्बाल पहुंच रहे हैं।

तीसरे दिन 29 फरवरी को सुबह 9 बजे चादरपोशी हजरत दादा मियां दरगाह बद्रीपुर से उठेगी व बाद नमाज ईशा रात 9 बजे से महफिल-ए कब्बाली का प्रोग्राम शुरू होगा। जिसमें जमील अहमद बारशी कब्बाल दिल्ली कब्बाली पेश करेंगे।

लंगर की भी होगी व्यवस्था
उर्स का समापन एक मार्च शुक्रवार (जुम्मा) को बाद नमाजे फज्र सुबह सात बजे कुल शरीफ के साथ होगा। हाजी रईस मियां ने सभी से उर्स में आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चारों दिन मेला भी लगेगा जिसमें दूरदराज के दुकानदार अपनी दुकान लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। उर्स के दौरान आने वाले श्रद्धालुओंं के लिए लंगर दिन-रात चलेगा।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत

More in उत्तराखण्ड

Trending News