उत्तराखण्ड
प्रदेश के 29 शहरों में आयोजित होगी यू टेट परीक्षा
राज्य में अध्यापक पात्रता परीक्षा यू टेट 2021 राज्य के 29 शहरों में आयोजित की जाएगी,परीक्षा के लिए उत्तराखंड में 178 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं 26 नवंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और दो पारियों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
राज्य में इस बार टीईटी प्रथम में 44973 और टीईटी द्वितीय में 39874 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।राज्य में सरकारी नौकरी यानी प्राथमिक व जूनियर शिक्षक बनने के लिए यूटीईटी प्रथम और द्वितीय उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और यूटीईटी की परीक्षा हर साल उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होती है अब राज्य के 29 शहर में 178 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली सुबह 10:00 से 1:00 बजे और दूसरी पाली शाम 2:00 बजे से 5:00 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी और परीक्षार्थियों के आवेदन ऑनलाइन भेजे गए हैं तथा परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट यूके यूटीईटी डॉट कॉम (www.ukutet.com) से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।