उत्तराखण्ड
चंपावत पुलिस का नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार के 3.10 स्मैक के साथ टनकपुर पुलिस नें एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड प्रदेश को नशा मुक्ति उत्तराखंड बनाए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद चंपावत में पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चंपावत/ टनकपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में बीते दिन सोमवार को थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देशन में अभियुक्त विकास आर्य पुत्र स्वर्गीय गंगाराम आर्य निवासी बोरागोट थाना टनकपुर जनपद चंपावत को 3.10 ग्राम स्मैक के साथ जद्दर तिराहे से सैलानी गोठ को जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को आज रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश करवाया जा रहा है उक्त संबंध में थाना टनकपुर मैं धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है
अभियुक्त के अपराधिक के इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है
पुलिस टीम-
कैलाश चंद्र जोशी उप निरीक्षक कोतवाली टनकपुर,
हेड कांस्टेबल एजाज अहमद, कांस्टेबल शाकिर अली |