कुमाऊँ
टुकटुक चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर टुकटुक चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
टनकपुर। शहर में विगत कुछ दिन पूर्व टुकटुक चोरी की वारदात हुई थी।टुकटुक स्वामी पूरन लाल पुत्र खुशाली राम निवासी वार्ड नं-09 घसियारा मंडी टनकपुर ने कोतवाली टनकपुर मे तहरीर देकर अवगत कराया था कि दिनांक 10 /4/ 2022 को सुबह 7:30 बजे तीन अज्ञात सवारी जगन्नाथ चौराहे टनकपुर से बनबसा के लिए उनके टुकटुक में बैठी थी। जिन्हें पूरन लाल द्वारा बनबसा छोड़ने ले जाया जा रहा था तभी अचानक टुकटुक में बैठी सवारियों के द्वारा उन्हें बनबसा पाटनी चौराहे के पास पाउडर जैसा पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया गया था।बेहोश होने के उपरांत पूरन लाल को जब होश आया तो उनका डीएल, आधार कार्ड,मोबाइल,सिम कार्ड , टुकटुक सब चोरी हो चुका था। टुकटुक में बैठे तीनों अभियुक्त पूरनलाल को बेहोशी की हालत में जगबुढ़ा पुल पर छोड़कर भाग गए थे।
उक्त संबंध में थाना टनकपुर में एफ. आई.आर.49/2022 धारा 328 /379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक सोनू सिंह बोहरा के सुपुर्द की गई थी। पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार उक्त घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक टनकपुर हरपाल सिंह के निर्देशन में प्रभारी एसओजी उपनिरीक्षक मनीष खत्री और उपनिरीक्षक सोनू बोहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अपराधियों की तलाश करने के लिए टीमें रवाना की गई।
पुलिस टीम के अथक प्रयासों के उपरांत सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से आज टुकटुक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्त रामबाबू पुत्र नोखेलाल निवासी बजरिया बमनिया थाना गजरौला जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश,रामकुमार पुत्र बिहारीलाल निवासी नौगांव पकड़िया थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश,छोटे खान पुत्र अतीक निवासी पसियापुर मोहल्ला थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को चकरपुर जंगल से चोरी के माल और चोरी किए गए टुकटुक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों अभियुक्तों से की गई पूछताछ में उक्त घटना में अपने 01 अन्य साथी के साथ संलिप्त होना बताया गया है जो घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
उक्त अभियोग में धारा 411 आईपीसी की धारा के तहत उक्त अभियुक्तगण द्वारा अन्य जनपदों में भी टुकटुक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना जाना स्वीकार किया गया है। जिसके संबंध में तीनों अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी खगाली जा रही है जल्द ही तीनों अभियुक्तों की रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सोनू सिंह बोहरा,कॉन्स्टेबल 72 सीपी कैलाश कुमार,कॉन्स्टेबल 149 सीपी कैलाश चौसाली,कॉन्स्टेबल 302 सतीश राणा शामिल थे। संवाददाता:- गौरव शर्मा