उत्तराखण्ड
यहां आये ओमिक्रोन लक्षण वाले 3 मरीज, सैंपल भेजे लैब
अल्मोड़ा। राज्य में कोरोनावायरस के नया वैरीअंट ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है इसी क्रम में बड़ी खबर अल्मोड़ा के सामने आ रही है यहां पर कोरोनावायरस से 7 सक्रिय मामले पाए गए हैं इसमें से तीन ओमिक्रोन लक्षण वाले संदिग्धों के स्वैब सैंपल लेकर जांच के लिए देहरादून भेजे गए हैं। संक्रमितों को आइसोलेट कर उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
सीएमओ डा. आरसी पंत ने बताया कि तीन संक्रमितों की आरटीपीसीआर जांच में लक्षण मिले। इसके बाद तीनों के सैंपल जांच के लिए देहरादून भेजे गए हैं। 15 दिनों में जांच रिपोर्ट आएगी। फिलहाल मरीजों को निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में अधिक संक्रमण को देखते हुए विभाग ने इन्हें संदिग्ध मानते हुए ओमिक्रोन की जांच के लिए सैंपल भेजे हैं।तीनों के विदेश से कोई संबंध नहीं हैं।