Connect with us

उत्तराखण्ड

पंतनगर विश्वविद्यालय के 3 विद्यार्थियों का हुआ प्रमुख शैक्षणिक संस्थान में चयन,मिलेगा बड़ा पैकेज

संवाददाता – शंकर फुलारा

पंतनगर। विश्विद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के माध्यम से विद्यार्थीयो का चयन शैक्षिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं कैरियर संवारने लिए प्रसिद्ध आकाश बायजूस, संस्थान में हुआ है।यह एक भारत का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है जो मेडिकल और इंजीनियरिगं प्रवेश परीक्षाओं स्कूल/बोर्ड परीक्षाओ एनटीएसई, ओलंपियाड और अन्य नींव स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को व्यापक परीक्षा तैयारी एवं सेवाएं प्रदान करता है।

इस कार्य को आगे बढानें के लिए विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में साक्षात्कार के आधार पर सुवंष कुमार सिंह, दीपक शर्मा (बी.टेक एग्री इन्जीनियर) एवं श्रुति सिंह (बी. टेक ईई) का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी को प्रषिक्षण के उपरान्त लगभग पैकेज 7.25 से 9.00 लाख प्रतिवर्ष देय होगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासो की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थी को शुभकामनाएं दी। सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक डा. दीपा विनय ने भी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा बताया कि इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी यह निदेशालय प्रयासरत है तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सफलता की कामना करता है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री को छात्र संघ चुनाव के लिए सौपा ज्ञापन

More in उत्तराखण्ड

Trending News