Connect with us

उत्तराखण्ड

चालक की लापरवाही से पलटी यात्रियों से भरी बस, 30 लोग घायल

चालक की लापरवाही के चलते यात्रियों से भरी बस बीच सड़क में पलट गई। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। यूपी के लखीमपुरी खीरी से देहरादून आ रही यात्रियों से भरी बस चालक की लापरवाही के चलते हादसे का शिकार हो गई।

यात्रियों से भरी बस पलटी
हादसा शनिवार रात का 11.30 बजे बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बस यूपी के लखीमपुरी खीरी से देहरादून आ रही थी। इस दौरान किच्छा हाईवे पर अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। बता दें हादसे के दौरान बस में 50 यात्री सवार थे। जिसमे से 30 यात्री घायल हो गए। 17 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है। बताया जा रहा है किच्छा हाईवे पर पहुंचते ही बस चालक को उल्टी होने लगी। चालक ने बस रोकने की बजाए बस में सो रहे अपने सहयोगी को स्टीयरिंग थमा दिया। कुछ दूर चलने पर सहयोगी ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे बस बीच सड़क में बस पलट गई। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

बस में सवार 17 यात्रियों की हालत गंभीर
घटनास्थल से गुजर रहे यात्री ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले व्यक्ति ने समय को बर्बाद किए बिना राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारंगज पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार हादसे में घायल लोगों में से 17 लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिस वजह से कुछ यात्रियों को हल्द्वानी रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  दो किलो 400 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि बस पलटने की सूचना पर अस्पताल जाकर घायलों से जानकारी ली। पूछताछ में पता चला है कि यात्रियों को फर्जी टिकट दिए थे। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिम्मेदार आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News