Connect with us

उत्तराखण्ड

दंगे के 37 आरोपियों को हत्या के मुकदमे से किया दोषमुक्त

रूदपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रुद्रपुर दंगे के 37 आरोपियों को हत्या के मुकदमे से दोषमुक्त कर दिया गया है।

आपको बताते चलें कि इस दंगे में 4 लोगों की मौत भी हो गई थी। 2 अक्टूबर, 2011 को रुद्रपुर में दंगे की आग फैली थी। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज हुआ था। जिस मुकदमे में आज अपर जिला जज तृतीय रजनीश शुक्ला की अदालत ने फैसला सुनाया है उसमें 37 लोग नामजद किए गए थे, जिन्हें दंगे में हुई 4 मौतों के लिए जिम्मेदार बताया गया था।आरोपियों के अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने बताया कि दंगे का यह पहला मूल मुकदमा था, जिसे कोतवाल आरएस असवाल ने दर्ज कराया था। अदालत ने पुलिस की विवेचना को संदिग्ध माना।

पुलिस ने जिन लोगों को गवाह बनाया था, वही मुकर गए और उन्होंने अदालत में साफ कहा कि जिस समय दंगा हुआ वह घर में थे और उनको कोई जानकारी नहीं है। साक्ष्य के अभाव में अदालत ने सभी 37 आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पंतनगर यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दिन हॉस्टल में फंदे से लटका मिला बीटेक का छात्र
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News