उत्तराखण्ड
कमरे में अंगीठी जलाकर 4 मजदूर सोए,सुबह मिले बेहोश,दोस्तों ने ऐसे बचाई जान
भवाली। यहां चार मजदूर रात को कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए और बेहोश हो गए। सुबह जब चारों में से किसी ने फोन नहीं उठाया तो उनके दोस्त कमरे पर पहुंचे।दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा तोड़कर देखा तो भीतर चारों मजदूर अंगीठी की गैस से बेहोश पड़े थे। यह घटना घोड़ाखाल रोड स्थित तीन मोड़ के पास की है। दोस्तों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां चारों की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार मूल निवासी बाजपुर निवासी जुनैद (19), इकबाल (21), शाकिर (23), सलमान (27) अंगीठी की आग से कमरे में बेहोश हो गए। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सुविधा मिलने से तीनों को समय पर उपचार मिल गया। आक्सीजन सुविधा नही होती तो चारों की जान पर बन आती। उन्होंने सीएचसी में डॉक्टर कर्मचारियों को बेहतर कार्य की सराहना की।डॉ. रमेश जोशी ने बताया कि चारों की हालत अब सामान्य है। सभी को ऑक्सीजन लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जाड़ो में लोग घरों के अंदर अंगीठी जलाकर अपनी जान गवा रहे हैं। उन्होंने सभी से जली अंगीठी को बाहर रखकर सोने की अपील करी।