Uncategorized
नैनीताल में मानसखंड योजना का 40 फीसदी काम पूरा
मीनाक्षी
नैनीताल । मानसखंड योजना के तहत नैनीताल में विभिन्न निर्माण कार्य जारी हैं। योजना में नैना देवी मन्दिर सौंदर्याकरण कार्य समेत कई कार्य होने हैं। अब तक 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है। मल्लीताल पंत पार्क से भोटिया मार्केट तक टाईल बिछा दी गई हैं. लोनिवि के ईई रत्नेश सक्सेना ने बताया कि मानस खंड योजना के अंतर्गत मन्दिर गेट निर्माण, पंत पार्क से गुरुद्वारे के पास तक टाईल, दुकान निर्माण का कार्य किया जाना है। एक माह के अंदर दुकानों का काम पूरा कर भोटिया मार्केट की दुकाने यहां शिफ्ट कर दी जाएंगी, जिसके बाद मंदिर परिसर का सौंदर्याकरण कार्य शुरू किया जाएगा।
















