Uncategorized
हल्द्वानी के 40 हजार घर नई पाइपलाइन से जुड़ेंगे
मीनाक्षी
हल्द्वानी। शहर के 40 हजार घरों में जल्द ही नई पेयजल लाइनों से आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसके लिए निगम के 23 वाडों में 766 किमी पानी की लाइन बिछाई जा रही है। नई लाइन से सप्लाई शुरू होते ही पुरानी से पानी देना बंद कर दिया जाएगा। शहर में साल भर पेयजल का संकट बना रहता है। पेयजल लाइनें पुरानी और कम व्यास की होने से हर घर तक एक पानी मिलना मुश्किल बना रहता है। सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना कॉलोनी के आखरी छोर पर रहने वाले लोगों को करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए उत्तराखंड शहरी विकास विभाग (यूयूएसडीए) निगम के 23 नए वार्ड में नई लाइन बिछा रहा है। हर घर तक जरूरी पेयजल पहुंचाने के लिए कॉलोनियों में चार इंच व्यास की लाइन बिछाई जा रही है। अभी तक यहां आधे से दो इंच तक की लाइन ही मौजूद है। अब हर जगह एक समान लाइन होने से पानी का दबाव बराबर बनने का दावा किया जा रहा है। इससे हर घर को पानी मिलने की उम्मीद की जा रही है।