Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

40 साल के अधेड़ के साथ नाबालिक की शादी का मामला,पुलिस ने किया मामला दर्ज

हमारे देश में बाल विवाह करवाना गैर कानूनी एवं अपराध है लेकिन इसके बावजूद भी कई बार बाल विवाह को लेकर मामले सामने आते रहते हैं और इस बार भी एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर के गांव से सामने आ रहा है,जहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 साल की नाबालिग दुल्हन को बरामद कर के लड़की के स्वजनों और 40 साल के पति पर केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि दिनेशपुर में खानपुर गांव का यह मामला है। यहां रहने वाली एक लड़की की ताई ने 22 मई को थाने को तहरीर सौंपी है। जिसमें उसने अपने देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर के अनुसार महिला बताती है कि उसके देवर ने अपनी 13 साल की बच्ची की शादी 40 साल के व्यक्ति के साथ करा दी है।जब पुलिस को यह शिकायत प्राप्त हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लाजमी है कि पुलिस, प्रशासन, समाजसेवी लगातार बाल विवाह के कानूनों को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। मगर उसका कुछ फायदा नहीं दिख रहा। अब पुलिस को शिकायत मिली तो आरोपितों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति की तलाश शुरू की गई।

जांच के तौर पर पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के महाराजपुर, पीलीभीत भी गई। जहां से 24 मई को नाबालिग दुल्हन को सकुशल बरामद किया गया। लेकिन विवाह का आरोपित मनोरंजन और अन्य लोग भाग निकले। जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। एसओ अशोक कुमार ने बताया कि आरोपितों पर संबधित केस दर्ज किया गया है। नाबालिग के बयान दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

More in कुमाऊँ

Trending News