Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

5 लापता लोगों के शव को बर्फ़ से निकाला,1 की तलाश जारी

बागेश्वर। सुंदरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में लापता पांच लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। बचाव दल ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम कराया। एक लापता पोर्टर की अभी भी तलाश जारी है। शवों को बागेश्वर जिले के कपकोट में लाया गया। टीम कपकोट हेलीपैड से पांचों शव सीएचसी लेकर पहुंची।

एसडीएम कपकोट पारितोष वर्मा ने बताया कि बरामद किए गए पांचों शव बंगाली ट्रैकरों के हैं। उन्होंने बताया गाइड खिलाफ सिंह दानू का पता नहीं चला है। खोज के लिए दूसरी टीम भेजी जा रही है। मृतकों का नाम और पते की पहचान अभी नहीं हो सकती है। टीम को एक दिन पहले ही पांच ट्रैकरों के शव नजर आए थे। भारी बर्फबारी और मौसम खराब होने के कारण शवों को निकाला नहीं जा सका था।ट्रैकर्स को गाइड कर रहे स्थानीय की अब भी तलाश है। जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि खोजबीन के लिए गए यएसडीआरएफ के 13 सदस्यी दल ने देवीकुंड क्षेत्र में नाकुंड और भनार के समीप पहुंच कर तलाश की, लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया है। उसकी खोज के लिए आज फिर से बचाव अभियान चलाया जाएगा

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नशे में वाहन चलाने पर परिवहन विभाग की सख्त कार्यवाही, 2 वाहन सीज, लाइसेंस निरस्त, दो दिनों में किये 158 चालान।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News