कुमाऊँ
सांप के डसने से 5 साल के बच्चे की मौत
रामनगर।आजकल बरसात के मौसम में साँप भी अपने बिलों से निकलकर बाहर आ जा रहे हैं। सर्प दंश से एक बालक की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि रामनगर के ग्राम- छोई, निवासी प्रिसं आर्य (5)पुत्र रोशन लाल अपने घर के बाहर आँगन मे खेल रहा था कि अचानक प्रिसं को जहरीले सापं ने डस लिया। जिस कारण बालक की हालत बिगड़ते देख परिजनों में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है की इसी बीच प्रिंस को परिजनों द्वारा झाड़ फूंक के चक्कर में समय बीता दिया। बाद में प्रिंस को हॉस्पिटल ले गये जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा प्रिंस को पहले ही सांप काटने के उपरांत हॉस्पिटल ले जाया गया होता तथा झाड़ा फूंकी के चक्कर में ना रहते तो शायद उसकी जान बच सकती थी। मासूम बच्चे की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया तो वहीं ग्रामीणो में शोक की लहर है।