उत्तराखण्ड
सट्टा लगा रहे 6 लोगों को पुलिस ने उठाया
रामनगर। सट्टे के खिलाफ चलाये अभियान के तहत कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए सुमित जोशी पुत्र स्वर्गीय गोपाल दत्त जोशी निवासी जस्सागांजा थाना रामनगर जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा पर्ची एक मोबाइल फोन, पेन, डायरी बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्याः-583 /2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
इसके साथ ही विष्णु अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय मंगू लाल निवासी बंबाघेर थाना रामनगर जनपद नैनीताल असगर अली पुत्र मुनीर खान निवासी तेलीपुरा ,रामनगर जनपद नैनीताल अब्दुल हमीद पुत्र मेहंदी हसन निवासी बंबाघेर,रामनगर ,नैनीताल अमित पुत्र महेश चंद्र आर्य निवासी गिहार बस्ती भवानीगंज थाना रामनगर सलीम पुत्र मोहम्मद उमर निवासी गैस गोदाम रोड खत्याडी थाना रामनगर जनपद नैनीताल को सट्टा लगाते हुए कब्जे से सट्टा पर्ची, केलकुलेटर, डायरी, पेन, व 2160/-रुपया बरामद कर गिरफ्तार किया गया 06 व्यक्तियों के विरूद्व कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराधा संख्याः-584/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।