Uncategorized
60 साल की बुजुर्ग ने मासूम को बनाया अपनी हवस का शिकार

जिला ऊधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि 60 साल के बुजुर्ग ने एक 14 साल की किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया। जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।पुलिस के अनुसार जसपुर के गामीण क्षेत्र की नाबालिग लड़की देर रात कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि गांव के ही रहने वाले एक बुजुर्ग ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई।आरोप लगाया कि बुजुर्ग ने धमकी दी है कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। इस डर से वह चुप रही। रविवार को उसके पिता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।इधर, जानकारी देते हुए कोतवाल जगदीश सिंह ठकरियाल ने बताया कि किशोरी से घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। महिला अधिकारी को जांच में लगाया गया है। मामला सत्य निकलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना की सूचना मिलने पर विधायक आदेश चौहान भी कोतवाली पहुंचे और घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
















