Connect with us

उत्तराखण्ड

मुनस्यारी में 62 वर्षीय बीमार हयात सिंह को एसडीआरएफ की टीम ने 12 किलोमीटर पैदल स्ट्रैचर के माध्यम से पहुंचाया अस्पताल

भुवन ठठोला नैनीताल

उत्तराखण्ड के मुनस्यारी में 62 वर्षीय बीमार हयात सिंह को स्ट्रैचर में लगभग 12 किमी पैदल लेकर अस्पताल तक पहुंची एस.डी.आर.एफ.की टीम। वीडियो वायरल होने के बाद सभी लोग एस.डी.आर.एफ.टीम की प्रशंसा कर रहे हैं।

बुधवार को एस.डी.आर.एफ.के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा को एक सूचना मिली जिसमें बताया गया कि पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी से लगभग 80-85 किमी आगे मिलम ग्लेशियर के समीप बोथी गांव में 62 वर्षीय बुजुर्ग का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है। उन्हें तत्काल चिकित्सालय पहुँचाया जाना आवश्यक है। बुजुर्ग व्यक्ति का घर, सड़क मार्ग से लगभग 12 किमी पैदल मार्ग की दूरी पर था। अत्यधिक दुर्गम मार्ग पर बसे बोथी गांव में संचार व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में बुज़ुर्ग के रेस्क्यू के लिए एस.डी.आर.एफ.की टीम की आवश्यकता है। पिथौरागढ़ प्रशासन के जिला नियंत्रण कक्ष ने एस.डी.आर.एफ.रैस्क्यू टीम को बुधवार सवेरे अलर्ट किया। सूचना मिलते ही मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए एस.डी.आर.एफ.टीम तुरंत एक्शन में आई और पोस्ट अस्कोट के विशेषज्ञ जवानों की टीम गठित कर तुरंत बुजुर्ग को रैस्क्यू करने के लिए बोथी गांव के लिए निकल गई। टीम सभी आवश्यक उपकरणों और सैटेलाइट फोन के साथ मौके के लिए रवाना हुई। उबड़ खाबड़ दुर्गम मार्ग से गुजरते हुए टीम 12 किमी की दूरी पैदल तय कर मौके पर पहुंची और समय न गंवाते हुए उसी पल बुजुर्ग को स्ट्रैचर में लेटाकर रात तक वापस पहुंच गई। मुनस्यारी पहुंचने के बाद बुजुर्ग को यथासंभव प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

More in उत्तराखण्ड

Trending News