Uncategorized
हल्द्वानी – स्मार्ट मीटर ने उड़ाए होश, उपभोक्ता को मिला 46 लाख से अधिक का बिजली बिल, ऊर्जा निगम ने दी यह सफाई
मीनाक्षी
हल्द्वानी – हल्द्वानी के अरावली वाटिका छड़ायल क्षेत्र में रहने वाले हंसा दत्त जोशी को उस समय गहरा झटका लगा, जब उन्हें अपने घर के बिजली बिल के रूप में 46 लाख 60 हजार 151 रुपये की राशि का नोटिस मिला। यह चौंकाने वाला बिल उनके घर में लगाए गए नए स्मार्ट मीटर के एक महीने के उपरांत आया, जिससे पूरा परिवार हैरान और परेशान हो गया।
हंसा दत्त जोशी के अनुसार, एक महीने पहले ही कुछ निजी कंपनी के कर्मचारी उनके घर पर स्मार्ट मीटर लगाकर गए थे। बीते दो दिन पहले उन्हें जब ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल प्राप्त हुआ, तो उसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत ही इस भारी-भरकम बिल की शिकायत ऊर्जा निगम के ट्रांसपोर्ट नगर कार्यालय में की। वहां से उन्हें हीरानगर स्थित कार्यालय भेजा गया, जहां अधिकारियों ने बिल में जल्द सुधार करने का आश्वासन दिया।
इस मामले में उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ग्रामीण डिवीजन हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने सफाई देते हुए बताया कि उपभोक्ता के पुराने मीटर में कुछ तकनीकी कमी थी, जिसकी वजह से बिल में गड़बड़ी हुई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपभोक्ता के घर में लगाया गया नया स्मार्ट मीटर पूरी तरह से ठीक है और शिकायत प्राप्त होने के बाद बिल को संशोधित कर दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि अगले महीने से उपभोक्ता को सही और वास्तविक बिल ही जारी किया जाएगा। फिलहाल, जोशी परिवार राहत की सांस ले रहा है, लेकिन यह घटना स्मार्ट मीटर और बिलिंग व्यवस्था की पारदर्शिता व निगरानी को लेकर कई सवाल खड़े करती है

