उत्तराखण्ड
वन खेलकूद प्रतियोगिता कैंप में उत्तराखंड वन विभाग को मिला छठा स्थान
रिपोर्ट – कुलदीप रौतेला
हल्द्वानी। पंचकूला हरियाणा में आयोजित 26 वे अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता कैप का विधिवत समापन हो गया है 10 मार्च से 14 मार्च तब चले इस प्रतियोगिता में भारत से विभिन्न प्रांतों से 2700 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया , उत्तराखंड राज्य में वन विभाग के 73 खिलाड़ी इस खेल का हिस्सा बने, जहां 39 प्रतिभागियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 5 स्वर्ण,16 रजत और 18 कास्य पदक अपने नाम करने में सफल रहे जिस कारण उत्तराखंड वन विभाग को अखिल भारतीय रैंकिग में छठा स्थान पाने का गौरव प्राप्त हुआ ।
उत्तराखंड से नोडल अधिकारी बनाए गए सीसीएफ कुमाऊं पी के पात्रों ने बताया की भले ही हमारा राज्य छोटा हो लेकिन हमारे खिलाड़ियों के हौसलों में कोई कमी नहीं है जो आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन देखा गया ,
उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रथम , कर्नाटक दूसरे,केरल तृतीय , मध्य प्रदेश चौथे, तमिलनाडू पांचवे और उत्तराखंड राज्य छठे स्थान में रहे। टीम के उत्कृष्ठ प्रदर्शन और पदक जीतने राज्य का नाम रोशन करने के लिए वन मंत्री सुबोध उनियाल,प्रमुख सचिव वन एव पर्यावरण आर के सुधांशु ने बधाई दी है।