कुमाऊँ
यहां गांव में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव, हड़कम्प
नैनीताल। पहाड़ी क्षेत्रों में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है।कोरोना को लेकर गरमपानी क्षेत्र से खबर आ रही है। यहां जीआइसी रातीघाट के चार छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब क्षेत्र के एक गांव में एक छात्र के साथ ही परिजन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।अभी सभी को होम आइसोलेट किया गया है। बीते दिनों जीआइसी रातीघाट में हुई कोरोना सेंपलिंग में चार संक्रमित मिले थे। इसके बाद संक्रमित छात्रों के परिजनों के भी नमूने लिए गए थे। एक गांव में लिए गए नमूने में एक छात्र के परिवार के 7 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। चिकित्साधिकारी डा.सतीश पंत ने इसकी पुष्टि की है। जिसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।