Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी में कल लगेगा 7 दिवसीय सहकारी मेला

मीनाक्षी

हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष और राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग प्रदेशभर में सहकारी मेलों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में जनपद नैनीताल का सहकारी मेला आगामी 25 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा। सात दिवसीय मेला ‘सहकारिता से पर्यटन विकास’ थीम पर आधारित होगा, जिसमें ईको हॉस्पिटैलिटी, ईको टूरिज्म, कॉन्क्लेव, होमस्टे ऑपरेटर प्रशिक्षण, स्थानीय व्यंजन प्रदर्शनी और फल उत्पादन से जुड़े कार्यक्रम होंगे। सहकारिता विभाग का उद्देश्य मेले के माध्यम से सहकारिता की भावना को स्थानीय स्तर पर मजबूत करना और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सहकारी संस्थाओं की भूमिका को रेखांकित करना है।मेले में विभिन्न विभागों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही सहकारी गोष्ठियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का हिस्सा होंगे। जिला सहायक निबंधक, सहकारी समितियां नैनीताल डीएस नपल्च्याल ने बताया कि सहकारी मेला जनपद की सहकारिताओं, स्थानीय उत्पादों और पर्यटन संभावनाओं को एक ही मंच पर लाने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और मेले को सफल एवं प्रभावी बनाने के लिए समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनपद की सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय जनता से मेले में अधिकाधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ONGC Chowk accident के एक साल बाद पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, तीन को बनाया आरोपी

More in Uncategorized

Trending News