कुमाऊँ
जुआ खेलते 7 गिरफ्तार, जानिए कितने रुपए किए बरामद
त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत के दिशा-निर्देशन एवं उपनिरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में थाना कालाढूंगी पुलिस टीम ने देर रात्रि चैंकिग/शांति व्यवस्था गश्त के दौरान धमोला क्षेत्र अंतर्गत हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने जुआ की फड़ में रखे 52 ताश के पत्ते एवं कुल 62,900 रुपए की नगद धनराशि बरामद की।
जुआ खेलने वाले सभी 07 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO- 253/21, धारा -13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तारी पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय कुमार,आरक्षी राजेश सिंह,आरक्षी जगवीर सिंह,आरक्षी मो0 अकरम,आरक्षी त्रिलोकनाथ, आरक्षी चालक रविंद्र सिंह,होमगार्ड जगदीश पांडे थाना कालाढूंगी की पुलिस टीम थी।