कुमाऊँ
कोरोना के 7 लोग हुए शिकार
अल्मोड़ा । जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है जिला अस्पताल में आज उपचार के लिए आए मरीजों में सर्दी खांसी लक्षण वाले 36 लोगों की जांच की गई, जिसमें से सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, ये सभी लोग नयालखोला , मोना, दूगालखोला राजपुरा,स्यालीधार क्षेत्र के हैं। जिसमें से दो महिला दो पुरुष और एक बच्ची शामिल है। इन सभी लोगों को आरटी पीसीआर के लिए बेस अस्पताल में भेजा गया।